Canva Vs Photoshop: Freelancers Ke Liye Best Tool Konsa Hai? A Complete Guide in Hindi (2025)

#Canva Vs Photoshop: Freelancers Ke Liye Best Tool Konsa Hai? A Complete Guide in Hindi (2025)

Canva Vs Photoshop Freelancers Ke Liye Best Tool Konsa Hai

Canva Vs Photoshop: Freelancers Ke Liye Best Tool Konsa Hai? क्या आप भी एक Graphic Designer Freelancer हैं, या फिर 2025 में Freelancer बनने की Planning कर रहे हैं, या फिर किसी ऐसे Graphic Designing Software या Tool के तलाश में है जो आपकी Graphic Designing की हर Need को पूरा कर सके! अगर आपको Graphic Designing के बारे में Knowledge होगी तो एक Confusion आपके मन में जरूर आता होगा की Canva बेहतर है या फिर Photoshop बेहतर है!

Table of Contents

क्योंकि दोनों ही Tools बहुत ही Popular है लेकिन फिर भी हर Software का अपना एक User Interface , Easy To Use Layout, Price Point और भी बहुत सारे अलग-अलग Factors के Base पर वह लोगों की पहली पसंद बनता है! क्योंकि Beginners Canva की Easy To Use Interface और उसकी Simplicity को पसंद करता है, जबकि बहुत सारे Professional लोग Photoshop को Flexibility और Detailing की वजह से पसंद करते हैं! तो ऐसे में बहुत सारे Freelancer या फिर जो Graphic Designing Tools से काम करना चाहते हैं उनके लिए Right Graphic Designing Tools Choose करना काफी Important होता है क्योंकि वही उनके काम की Speed और Income Decide करता है!

Canva Vs Photoshop: Freelancers Ke Liye Best Tool Konsa Hai

तो चलिए आज की Blog Post “Canva Vs Photoshop: Freelancers Ke Liye Best Tool Konsa Hai” में इसी Confusion को Clear करने वाले हैं कि Canva  और Photoshop  में क्या-क्या Difference है, और अगर आप Graphic Designing में अपना Freelancer Career बनाना चाहते हैं, और या उसके लिए Best Graphic Designing Tools की तलाश में है तो आपके लिए कौन सा Best Graphic Designing Tool होगा! जो आपके Skill Level, Budget और Client की Demand के हिसाब से है!

  • All
  • Gateway
  • Panel

#Canva Vs Photoshop: Canva क्या है?

अगर आपने कभी Canva Use किया होगा तो आपको मालूम होगा कि Canva एक Cloud-Based Graphic Designing Tool है, जिसे हम उसके Drag-And-Drop Features की मदद से बहुत ही आसानी से Designing कर सकते हैं, और यह Specially Beginners जिन्हें Designing का बहुत ज्यादा Technical Knowledge नहीं होता है, के लिए बहुत ही बेहतरीन और Powerful Graphic Designing Platform है! क्यूंकि इसमें आपको बहोत सारे Advance Features मिलते है जैसे:

Canva Vs Photoshop Freelancers Ke Liye Best Tool Konsa Hai

#Canva के Key Features:

  1. इसमें आपको बहोत सारे Ready-Made templates जैसे (Social Media, Posters, Resumes, etc.) मिलते है!
  2. इसमें Easy Drag-and-Drop Interface होता है, जिसकी मदद से आप अगर Beginner भी हो तो भी बहोत आसानी से Designing कर पाओगे!
  3. इसमें आपको Free और Paid Elements भी मिलते है!
  4. Team collaboration feature भी होता है!
  5. सबसे अच्छी बात ये की ये Cloud-based होता है यानि की इसमें किसी तरह की Installation की जरूरत नही पड़ती है आप इसे Direct अपने Browser से Operate कर सकते है!

#Freelancers Ke Liye Canva Ke Fayde:

Canva Vs Photoshop: Freelancers Ke Liye Best Tool Konsa Hai? तो चलिए अब समझते हैं कि अगर कोई Beginner Freelancer और वह Graphic Designing में अपना Currier बनाना चाहता है और साथ ही किसी ऐसे Graphic Designing Tool की तलाश में है जो Beginner Friendly हो और जिसमें Designing Work करना बहुत आसान है! ऐसे लोगों के लिए Canva Use करने के क्या-क्या Benefits हैं!

  1. Canva App की सबसे Best बात ये है की ये Beginner-Friendly है क्यूंकि अगर आप Designing में नए है तो Canva आपके के लिए एक Best Starting Point साबित होगा!
  2. दूसरी सबसे अच्छी बात ये है की इसमें कोई भी Difficult से Difficult Designs जिन्हें बनाने में घंटों लग जाते है उन्हें आप इस Platform की मदद से मिनटों में बना सकते है!.
  1. अगर आप Beginner है, तो एक सबसे बड़ी Problem ये आती है की बहोत सारे Graphic Software Paid होते है और As a Beginner हम उसे Afford नही कर पते है, लेकिन Canva में आपको 70% तक Free Plan Available: जिससे आप बिना पैसा खर्च किये आप Professional Graphic Designing कर सकते है!

  2. Canva को आप किसी भी Device,जैसे Android Mobile या फिर Laptops से Operate कर सकते है इसके लिए आपको कोई भी “Heavy System Requirement नही है, Low-end Laptop उया Mobile से भी कम हो जाता है!

5. आपको इसमें हर तरह के बने बनाये Designing Templates मिलते है, जैसे Instagram posts, YouTube thumbnails, business cards – सब कुछ मिलता है और वो भी Free में!

#Canva Vs Photoshop: Photoshop क्या है?

अब अगर बात की जाए Adobe Photoshop की तो यह एक बहुत ही Advance Level का Graphic Designing Software होता है या आप इस Industry Standard Level Software भी कह सकती है, की जो बड़ी-बड़ी Graphic Designing Industries में इस्तेमाल किए जाते हैं! इसको ज्यादातर Photo Editing, Digital Painting, और बहुत ही ज्यादा Detailed Designing के लिए Use किया जाता है! क्योंकि Adobe Photoshop यह एक ऐसा Graphic Designing Tool है जो Designing के लिए बहुत ही deep aur Technical Features Offer जो एक Professional Level की Designing करने में मदद करता है! लिए एक-एक करके इसके Features और उनके Benefits के बारे में जानते हैं!

Canva Vs Photoshop: Freelancers Ke Liye Best Tool Konsa Hai?

#Photoshop के Advance And Key Features:

  1. Adobe Photoshop सबसे पहले जो Basic Feature होता है इसका की इसमें Layer-Based Design System होता है इसका मतलब यह होता है कि आप इसमें Layer By Layer Designing कर सकते हैं! जिसकी वजह से आप एक बहुत ही Detail Designing कर सकते हैं!
  2. Adobe Photoshop में बाकी Software के मुकाबले इसमें Advanced photo editing tools होते हैं जिसकी मदद से आप Advance Level की और Detail Photo Editing कर सकते हैं!

3.Adobe Photoshop में आपको बहुत सारे Custom brushes & effects मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी Design में Colour and Effect Add कर सकते हैं और उसे Professional Look दे सकते हैं!

  1. Adobe Photoshop में आप RAW Photo Editing भी कर सकते हैं!
  2. Adobe Photoshop मैं अगर आपको Designing करने के लिए किसी Third Party Apps या Plugins की जरूरत पड़ती है तो आप इसमें दूसरे किसी Plugins and third-party Apps का भी Integrations कर सकते हैं!

#Freelancers Ke Liye Photoshop Ke Fayde:

Canva Vs Photoshop: Freelancers Ke Liye Best Tool Konsa Hai? अगर हम बात करें कि Freelancer के लिए Photoshop कितना Beneficial है, या इसके क्या-क्या फायदे हो सकते हैं और As a Freelancer आप कैसे इसमें अपने Currier को बना सकते हैं, या फिर अगर आप इसको सीख कर अपना Currier बनाना चाहते हैं की क्या यह फैसला आपके लिए सही साबित होगा!

  1. जैसा कि हमने पहले ही Blog में बात की है कि Photoshop जो है वह बहुत ही Height and Professional Level की Graphic Designing करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसे में Photoshop आपको High-End Editing Provide करता है मतलब कि आप इसमें Complex और detailed Design बनाने के लिए Best है!
  2. अगर आपने Adobe Photoshop के काम किया है या उसे उसे करना आता है और आप Adobe Photoshop से Height and Professional Level की Graphic Designing कर लेते हैं तो इससे आपके Client को Trust होता है क्योंकि बहुत सारी बड़ी Company Photoshop file (PSD) ही की Demand करती हैं!
  1. क्योंकि Photoshop एक Offline Software है जिसे आपको अपने Computer में Install करना पड़ता है, उसकी मदद से आपकी काम करने की Scalability बढ़ जाती है जिससे आप Large-scale projects easily Handle कर सकते हैं!
  2. Adobe Photoshop में आपको Creative Freedom मिलता है, मतलब कि आप इसमें अपनी Creativity लगाकर बढ़िया से बढ़िया Creative बना सकते हैं, क्योंकि इसमें कोई भी limitation नहीं है, आपके मन में जो भी Idea है आप उसे यहां पर Design कर सकते हैं!

#Canva Vs Photoshop: Mobile Users के लिए कौनसा Best है?

Canva: 1. अगर बात की जाए Canva को Mobile में Use करने की तो ये पूरा Mobile Friendly होता है! क्यूंकि इसका Android/iOS Apps भी Available है, जिससे आपके पास अगर Laptop या Computer न भी हो तो भी आप इसमें Best से Best Designing कर सकते है!

  1. Canva का User Interface इतना Simple और Beginner Friendly है की आप सिर्फ इसके Drag & Drop Features की मदद से अच्छी से अच्छी और Professional Level की Designing कर सकते है!
  2. अक्सर हम जब कोई App Use करते है और उसमे काम करते है तो सबसे बड़ी दिक्कत उसकी Storage की आती है! लेकिन Canva में Storage की कोई Problem नही होती, क्यूंकि इसमें Cloud save system होता है! यानि की आप जो भी काम करते है इसमें वो सारा काम आपका आपकी Phone या Laptop की Memory में ना Save होकर Cloud  Storage में होता है!

Photoshop: 1.अगर बात की जाए अब Photoshop की तो इसमें आपको इसके Mobile वर्जन में Limited Mobile Version (Photoshop Express) ही मिलता है, जो की बहुत ही ज्यादा High और Professional Level की Photo Editing करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि यह चीज आपके Mobile के Processor और Storage Capacity पर Depend करता है!

  1. इसमें आपको Laptop के मुकाबले Mobile में High-end Features नहीं मिलते मतलब इसमें आपको कुछ Limited Features ही मिलते हैं जिससे आप Designing भी Limited कर पाते हैं!
  2. इसमें आपको Large-Scale Projects करने में दिक्कत आ सकती हैं, इसमें आपको Serious काम करने के लिए Laptop/PC जरूरी है!
#Canva Vs Photoshop: Mobile Users के लिए कौनसा Best है?

तो चलिए आखिर में अब यह बात कर लेते हैं कि आपके लिए कौन सा Tool Best रहेगा क्योंकि इस Blog में हमने Canva और Photoshop दोनों के Features और उनके Work के बारे में समझा और हमने यह भी Compare किया कि किस काम के लिए कौन सा Tool Best रहेगा, तो ऐसे में सवाल आता है कि आपके लिए Best Tool कौन सा है, तो देखिए यह बात Depend करती है आपकी skill level, budget, time availability और client ke type पर! अगर आप Beginner हैं और कम बजट में अच्छा और Professional Graphic Designing Platform की खोज में हैं तो Canva आपके लिए The Best Graphic Designing Tool साबित होगा!

और अगर वही आप बहुत ही ज्यादा High Level, Professional Photo Editing और Graphic Designing करना चाहते हैं, और आपके पास अच्छा खासा बजट है तो उसके लिए आप Photoshop का इस्तेमाल कर सकते हैं! आप Canva Use करते हैं या Photoshop नीचे कमेंट में हमें जरूर बताएं! अगर आप Beginner हैं और Canva से Freelancing करना चाहते हैं, आप हमारा Canva Admin Panel ले सकते हैं जो आपको बहुत कम दाम में मिलेगा इसके बारे में और जानकारी लेने के लिए इस नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में जरूर जान और अपनी Freelancing की Journey को आज से Start करें! धन्यवाद

  • All Posts
  • Blog
  • Digital Products
  • Earn online
  • Idea's
  • Marketing
Load More

End of Content.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
error: Content is protected !!