#How to Make The First 1 Lakh From Digital Business – 2025 Guide for Beginners (In Hindi)

दोस्तों आज की तेजी से बढती Online Life Style के दौर में हर कोई Online पैसा कमाना चाहता है, लेकिन शुरुआत कहां से करें? यह सबसे बड़ा सवाल रहता है! बहुत सारे लोगों का यह सवाल होता है कि “How to Make The First 1 Lakh From Digital Business”?
Table of Contents
Toggleऔर लोग सोचते हैं कि क्या Affiliate Marketing करना सही है, या Blogging करें! या फिर Freelancing करें या तो फिर अपना कोई Course Online Launch करें! और इसी Confusion में लोग कुछ Start ही नहीं कर पाते है!
तो अगर आप भी इसी तरह से Confusion हैं, अब चिंता छोड़ दीजिए क्योंकि आज के इस Blog Post “How to Make The First 1 Lakh From Digital Business” मैं हम आपको एक Clear Road Map देने वाले हैं जिससे आप भी अपना Digital Business Start कर सकते हैं! और कैसे अपना पहला ₹1 Lakh digital business से कमा सकते हैं! वह भी बिना किसी बड़े Investment, और बिना ज्यादा Time Waste करके!
#How to Make The First 1 Lakh From Digital Business: Step-by-Step Guide.
आज के समय में Online Digital business Offline physical business के मुकाबले कई गुना ज्यादा बेहतर है! क्योंकि यह Budget में Low investment होता है! आप इसे Work from home में भी कर सकते हैं, इसमें आपको Unlimited audience reach मिलती है साथ ही यह Skill-based earning का एक बहुत अच्छा तरीका होता है!
बस इसमें आपको सही Direction की जरूरत होती है, और इसे आप सिर्फ एक smartphone/laptop, और internet से शुरू कर सकते हैं, इतना ही काफी नहीं होता है इसके साथ-साथ आपको Focus and dedication भी चाहिए! आज की इस Blog Post “How to Make The First 1 Lakh From Digital Business” में हम आपको Top 5 Proven Digital Business Ideas के बारे में बताने वाले हैं!
जिनमें से किसी एक को भी Start करके आप अपना पहला 1 लाख Achieve कर सकते हैं! बस आपको इस Blog को पूरा पढ़ना है और इसमें पांचवा तरीका बिल्कुल Free और Easy है, साथी हम इसे Start करने के लिए आपको Free Resources भी देने वाले हैं इस Blog को एक बार पूरा जरूर पढ़िए!
- All
- Gateway
- Panel









1. Freelancing – अपनी Skills Sell करके पैसे कमाए!
अगर हम 2025 की बात करें या आने वाले पिछले 10-20 सालों की तो Freelancing Business हमेशा Digital या Online Business की List में पर रहा है! क्योंकि Freelancing में आप अपनी skills ( जैसे Content Writing, Graphic Designing, Video Editing, Web Designing, etc.) जैसे Skill के लिए Client से Products उठाते हैं और उसे Complete करके Clint को Deliver कर देते हैं और इसके बदले उनको पैसे मिलते हैं! और इस काम को आप अपने Time और Client की Need के हिसाब से कर सकते हैं!
आप इसमें अपने काम का Payment भी अपने हिसाब से Set कर सकते हैं! यहां पर आप $5 Dollar से लेकर $100 Dollar भी पर घंटे Charge कर सकते हैं! अब आप सोच रहे होंगे Freelancing के लिए Clints कहां मिलेंगे, तो मैं आपको बता दूं कि आप जैसे Freelancer के लिए बहुत सारी ऐसी Website है जैसे (Fiverr, Upwork, Freelancer, Truelancer, Internshala) आदि! इन Website पर जाकर आप अपनी Profile बना ले,
और अपनी Service से Related Gigs. Redy कर ले फिर आपको कुछ दिन में काम मिलना Start हो जाता है! मान लेते हैं अगर आप ₹500 per/ घंटा Charge करते हैं और दिन में 5 से 6 घंटा काम करते हैं तो दिन का 2500 से 3000, और 75000 से लेकर 1 लाख तक कमा सकते हैं! बस इसके लिए आपको Dedication चाहिए और शुरुआत में थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा फिर जैसे-जैसे आपका काम बढेगा वैसे आप Income और करती रहेगी फिर आगे चलकर आप अपनी खुद की एक Agency Business बना सकते हैं!
2. Affiliate Marketing – बिना अपना कोई Product बनाए पैसा कमाए!
अभी के समय में Online अपने E Commerce से पैसे कमाने के लिए आपको किसी न किसी Product की जरूरत पड़ती है जिन्हें आप E Commerce Website पर Sale कर सके और उससे पैसे कमा सके, लेकिन Affiliate Marketing किसी भी तरह की Product की जरूरत नहीं होती आप इसमें किसी और के Product या Services को Promote करके पैसे कमा सकते हैं! इसके लिए आपको Affiliate Marketing आनी चाहिए जिसमें आपको किसी दूसरे के Product Online Platform जैसे की ( Blog, YouTube, Instagram या WhatsApp के Through) Promote करने आना चाहिए!
और जब कोई उस Product को आपकी दी गई Affiliate Link से Purchase करता है तो आपको उसका Commission मिलता है जिससे आपकी अच्छी खासी कमाई होती है! Message के लिए आपको उसे Product की Affiliate Link लेनी होती है, कुछ Top Online Platform है जो Affiliate प्रोग्राम चलते हैं जैसे Amazon, Flipkart, Meesho, Hostinger, EarnKaro, Clickbank आदि आप इनकी UpdateLink को लेकर उसे Promote कर सकते हैं!
मान लेते हैं अगर आप ₹200 commission पर product कमाते हैं और 1000 logon me se sirf 500 ने ही आपके Affiliate Link से उसे Product को purchase किया तो (₹200 x 500 = ₹10,0000) कमा सकते हैं! और अपना First 1 Lakh From Digital Business कर सकते!
3. Digital Products बेचना – एक बार बनाओ- बार बार कमाओ!
अब अगर बात हो रही हो “How to Make The First 1 Lakh from Digital Business” और Digital Products बनाकर उसे Online Sale करना और उससे पैसे कमाना आज के समय का सबसे Top और Trending Digital Business बन चुका है, इसमें आपको बस एक बार कोई Digital Product बनाना है जैसे की:
- Canva में Templates जैसे (Instagram Posts, Resumes, Business Flyers) एक बार बनाकर आप उसे Sale कर सकते हैं, और आप चाहे तो Canva का Admin Panel लेकर उसके Subscription भी Sale करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं! इसके बारे में और जानने के लिए इस Link पे Click करके पूरी Details ले सकते है!
- Ebooks जैसे की (PDF guides on freelancing, fitness, marketing, etc.) बनाकर भी आप उसे Sale कर सकते हैं!
- Reel Bundle जैसे (Cartoon Video Bundle, Chinese Reels Bundle, Movie Clips Reels Bundle , AI Reels Bundle Etc) भी एक बार बनाकर उसे बार-बार Sale कर सकते हैं!
- Printable Planners (daily, weekly, study & goal planners) इसे आप Canva पर बहुत ही Easy तरीके से एक बार बनाकर बार-बार Sell सकते हैं!
- Online Courses जैसे (Digital Marketing Course, Canva Design Mastery Course, Content Creation for Social Media Course, AI Tools & ChatGPT Masterclass) एक बार इन्हें Record करके और Edit करके बार-बार Sell कर सकते हैं!
तो चलिए अब हम Digital Products के Earning Potential को समझते हैं! मान लेते हैं की अगर आप ₹199 का एक Product बेचते हैं और अगर आपके उस Product को कम से कम 500 लोगों ने ही खरीदा तो (₹199 x 500 = ₹99,500 यानी कि आप अपना पहला 1 Lakh तक कमा सकते हैं!
4. YouTube Channel Start करके – Monetization + Promotion से पैसे कमाए!
आज अगर देखा जाए तो हर 10 में से 8 लोगों का अपना कोई ना कोई Youtube Channel है, आज हर कोई Creator बन रहा है Youtube पर Video बनाकर Upload कर रहे हैं और उससे पैसे भी कमा रहे हैं! तो आप भी Youtube पर Valuable Content Post करके और अपने Channel को Grow करके Google Ads से पैसे कमा सकते हैं!
और इसके साथ-साथ आप Affiliate Marketing करके या Online Courses को Promote करके भी पैसे कमा सकते हैं! अगर इसकी Earning Potential की बात की जाए तो मान के चलिए की ₹200–₹500 per 1,000 views (India) में और इसके साथ-साथ Affiliate + Sponsored content + Digital product Sell करके, तो इसी तरीके से अगर आपके 1 lakh views आते है!
तो Approx ₹20,000- 50000, और Affiliate + Sponsorship = ₹25,000–₹50,000 हर महीने का यानी दोनों की Earning मिलाकर ही अपना पहला 1 लाख बना सकते हैं! लेकिन इसके लिए आपको शुरुआत में कुछ महीनो तक ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी फिर एक बार अगर आपका Channel चल जाता है तो आपके Earning बढ़ती रहती है!
5. Free E- Book से पैसे कमाए (Full Roadmap)
आप भी घर पर बैठकर अपने Mobile और Laptop से 2-3 घंटा काम करके पैसे कमाना चाहते हैं और वह भी 1 -2 हजार नहीं बल्कि महीने के लाखों, लेकिन समझ नहीं आता की शुरुआत कहां से करें? और आप भी अपना पहला एक लाख बनाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक जबरदस्त तोहफा लाए है जो की है “Free E Book – पैसे कमाने का Roadmap” जो आपकी Confusion को दूर करके आपको अपना खुद का Digital Business Start करने में मदद करेगी!

Market में Online Digital Business से पैसे कमाने के हजारों तरीके हैं, पर दिक्कत इस बात की है कि इतने ज्यादा Option होने की वजह से लोग अक्सर Confusion हो जाते हैं! और इसी Confusion में वह अपना Business Start नहीं कर पाते हैं! लेकिन यह E-Book आपको Step By Step आपको सिखाएगा की कैसे आप भी अपना Digital Business Start कर सकते हैं और अपना पहले 1 लाख कमा सकते हैं!

क्योंकि इस E- Book में आपको मिलेगा एक Tested और Proven Plan, जिससे आप चाहे Beginners भी हो तो भी Digital दुनिया में अपनी Earning कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि यह EBook बिल्कुल FREE है और Hindi में लिखी गई है ताकि हर कोई इसे आसानी से समझ सके!

अगर आप इसी Book के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं या फिर इसे Free में Download करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए इस Link पर Click करके इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं और इसे Download कर सकते हैं, या फिर आप हमें हमारे Whatsapp पर “SEND ME” Message भेजें जिससे हम आपको यह Book Provide करेंगे या फिर नीचे Comment में आप हमें “YES EBOOK” Type करके Comment करें!
#Conclusion:
Online Digital Business से अपना पहला 1 लाख आज के समय में कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है, बस आपको उसके बारे में सही जानकारी और सही Tools और Techniques के बारे में पता होना चाहिए!
तो आज की इस Blog Post में हमने आपको Top 5 Proven Digital Business Ideas के बारे में बताया है, और Last में हमने आपके साथ अपना पहला 1 लाख कमाने के लिए “Free E Book – पैसे कमाने का Roadmap” भी Share किया है! जिसे Follow करके आप अपना पहला 1 लाख 100% Achieve कर सकते हैं!
- All Posts
- Blog
- Digital Products
- Earn online
- Idea's
- Marketing

Best Payment Gateways for Freelancers- जानिये Top 5 Payment Gateways के बारे में ! क्या आप एक Freelancer है या...

#WhatsApp Marketing Kya Hai? India Me WhatsApp Marketing Karne Ke 5 Best Methods (In Hindi) क्या आप एक businessmen है,...

#Canva Se AI Video Kaise Banaye? 2025 Guide: 5 Easy Steps में बनाये Professional Video (In Hindi) दोस्तों आज के...

#Canva AI Kya Hai?: 2025 में Canva AI Se Best Design Kaise Banaye? Step-by-Step Guide (in Hindi) Canva AI Kya...

#Canva Visual Suite 2.0 Kya Hai? 2025 Ke Latest Features Ko Use Kaise Kare (In Hindi) हेल्लो दोस्तों क्या आप...

#WhatsApp Business Automation Kya Hai: Kaise Setup Karte Hai In 3 Easy Steps- 2025 (In Hindi) क्या आप भी WhatsApp...

#India Me Best Payment Gateways Konsa Hai? Best payment gateway for small businesses 2025 (In Hindi) क्या आप भी एक...

#WhatsApp Pe Selling Kaise Karen? WhatsApp पर Fast Selling Ke Best Tools & Tricks 2025 (In Hindi). क्या आपका भी...

#How to Make The First 1 Lakh From Digital Business – 2025 Guide for Beginners (In Hindi) दोस्तों आज की...